
आउट सोर्स कर्मचारी के आगे विद्युत विभाग हुआ बौना – जनप्रतिनिधि व अधिकारियो के निर्देशों की करता है अवहेलना – राजू लोधी की शिकायते पहुंची विधायक के पास गौरझामर | विद्युत मण्डल गौरझामर के अंतर्गत काम करने वाला आउटसोर्स का कर्मचारी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है | किसानो को परेशान कर मनमाने ढंग से बिजली देने के कारण यह आउटसोर्स कर्मी किसानो को परेशानी का सबब बना हुआ है | किसानो ने परेशान होकर विभाग के अधिकारियो से शिकायत की है इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियो की बात ना मानने के चलते इस कर्मी की शिकायत अब क्षेत्रीय विधायक से भी की गई है | किसानो का आरोप है कि राजू लोधी नाम का बिजली कर्मी किसानो को अपनी मर्जी से बिजली सप्लाई कर रहा है | जहा स्थाई कनेक्शन वाले उपभोगताओ को बिजली नहीं मिल रही है तो वही नदी पर व बिना किसी कनेक्शन के बिजली चोरी करने वालों कि बल्ले बल्ले हो रही है | किसानो ने बताया कि राजू लोधी से 18 गांव का काम लिया जाता है लम्बे अरसे से डटे होने के कारण उक्त कर्मी सुभीधा शुल्क के एबाज में किसानो को अपनी सुविधाएं के हिसाब से बिजली दिलाता है | वही विभाग के संरक्षण से इसकी मनमानी रोजाना बढ़ती जा रही है और किसान परेशान हो रहे है | ऐसे ही पर्वसान जनकपुर के किसान देवकी नंदन पाण्डेय ने विभाग को बड़ा बार शिकायत करने के बाद अब विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया को लिखित शिकायत की है | आवेदन पर विधायक ने जूनियर इंजिनियर को फोन पर निर्देश देते हुए उक्त कर्मी को बदलने व किसान को नियमानुसार बिजली देने कि बात कही | विधायक ने बताया कि राजू लोधी कि बार बार शिकायते आ रही है यह किसानो को परेशान कर रहा है | वही जूनियर इंजिनियर प्रशांतसिंह दो माह बाद उक्त आउटसोर्स कर्मी को फरवरी में बदलने कि बात कर रहे है | जनप्रतिनिधियों की निर्देश को प्राथमिकता ना देकर राजू लोधी को 18 गांवो की बिजली व्यवस्था सौपना दाल में काला होने कि तरफ इशारा करता है | किसानो का आरोप है कि विभाग के अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण नहीं करते जिसके चलते ऐसे आउटसोर्स कर्मचारियों की मनमानी से किसानो को परेशान होना पड़ रहा है | विभाग के संरक्षण से ऐसे कर्मी अवैध बसूली कर किसानो का शोषण कर रहे है | किसानो ने ऐसी जमीं जमाई व्यवस्था को बदलने की अपील की है |











