परमेश्वरी पवार सामाज सागर का परिचय एवं मिलन समारोह हुआ संपन्न

परमेश्वरी पवार सामाज सागर का परिचय एवं मिलन समारोह हुआ संपन्न
परमेश्वरी पवार समाज का परिचय एवं मिलन समारोह आयोजन रविवार को किया गया पवार समाज मंगल भवन सागर में आयोजित समाज बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई सभी ने सामाजिक कुरीतियाओ पर विचार रखे मृत्यु भोज जैसे आयोजन बंद करने का निर्णय लिया गया
प्रमुख रूप से तेरहवीं में दिनो दिन व्यापक रूप में बढ़ते जा रहें भोज को बंद करने पर विस्तृत चर्चा की गई। मोहन पवार ने बताया कि विगत वर्षों से गंगाजली पूजन, तेरहवी में जो भोज कराया जाता है, वह निरंतर बढ़ता ही जा रहा जिससे शोकाकुल परिवार पर अकारण आर्थिक बोझ पड़ता है। दूसरे शब्दों में कहे तो यह एक कुप्रथा का रूप लेती जा रही है, जिससे अनावश्यक व्यय भी होता है। इस रूढ़ीवादी प्रथा को बंद किया जाए। इस प्रस्ताव को रखा गया जिस पर सागर जिले के आस पास के के उपस्थित सभी स्वाजातीय बन्धुओं ने सहमति दी एवं मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया।
समाज के अनेको विषयों पर चर्चा हुई और समाज उत्थान हेतु विचार विमर्श किया गया
कार्यक्रम में आयोजन समिति एवं सागर जिले से आस-पास के ग्राम के समाज बंधु उपस्थित रहे
जिसमें जिला अध्यक्ष मोहन पवार ने कहा आज समाज को मंच मिला है यह सभी के कठिन परिश्रम का फल है आप सभी के सहयोग से सब संभव है आज हम संगठित होकर अनेकों कठिनाईयों का सामना कर सकते हैं
सचिव रमाकांत पवार,गगन पवार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष वीर सिंह पवार, शैलेन्द्र सिंह,मोहन पवार मनेशिया, बबलू पवार जालंधर, डाक्टर शोभाराम पवार ,आकाश पवार सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम के पश्चात आभार उपाध्यक्ष गगन पवार ने व्यक्त किया

Leave a Comment

Read More