आष्टा में पुलिस के द्वारा “जी न्यूज” संवाददाता के साथ मारपीट को लेकर सागर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन..

आष्टा में पुलिस के द्वारा “जी न्यूज” संवाददाता के साथ मारपीट को लेकर सागर में पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन..

एंकर:सागर में पुलिस के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया, जिसमें एमपी के आष्टा में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

वीओ:दरअसल,मामला आष्टा थाना क्षेत्र का है,जहां “जी न्यूज़” के पत्रकार प्रमोद शर्मा और उनके कैमरामैन रजत दुबे के साथ थाना प्रभारी गिरीश दुबे एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई।
आरोप है कि रिपोर्टिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने न केवल उनका कैमरा छीना, बल्कि उनके साथ अभद्रता और शारीरिक हिंसा भी की।
इस घटना से आक्रोशित जिलेभर के पत्रकार मंगलवार को एकजुट हुए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह घटना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। पत्रकारों का कहना है कि यदि पुलिस ही पत्रकारों की आवाज दबाने का काम करेगी,तो निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता कैसे संभव होगी।

ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे सहित घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। फिलहाल पूरे मामले ने प्रशासन और पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बाइट:देवेंद्र कश्यप(पत्रकार)
बाइट:परसराम साहू(पत्रकार)

Leave a Comment

Read More