नववर्ष से पूर्व मोतीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 144 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार ₹1,84,800 मूल्य की शराब बरामद

थाना मोतीनगर | जिला सागर
दिनांक : 30.12.2025

नववर्ष से पूर्व मोतीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त,

144 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार ₹1,84,800 मूल्य की मैकडॉवेल्स एवं ओल्ड मंक कंपनी की शराब बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 30.12.2025 को थाना प्रभारी मोतीनगर को विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि खुरई रोड, ठाकुर बाबा पहाड़ी के पास, ग्राम गढ़ौली खुर्द, सागर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे हुए है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
झाड़ियों में छिपाकर रखी थी शराब, आरोपी मौके से गिरफ्तार
मौके पर एक व्यक्ति झाड़ियों के पास खाकी रंग के कार्टून रखे हुए पाया गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम—
शुभम पिता सुल्तान सिंह घोषी,
उम्र – 23 वर्ष,
निवासी – ठाकुर बाबा मंदिर के पास, ग्राम गढ़ौली खुर्द, सागर
बताया।
144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
कार्टूनों की तलाशी लेने पर उनमें मैकडॉवेल्स कंपनी एवं ओल्ड मंक कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। कुल 16 खाकी रंग के कार्टूनों में 144 लीटर अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,84,800/- है, मौके से बरामद की गई।
आरोपी से शराब रखने के संबंध में वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
आरोपी द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखने का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना मोतीनगर पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है, तथा आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
नाम : शुभम घोषी
उम्र : 23 वर्ष
कुल अपराध : 01
अपराध क्रमांक : 911/2024
धाराएँ : 296, 115(2), 119(1), 324(4), 351(3)
(भारतीय न्याय संहिता)
सराहनीय भूमिका निभाने वाले
अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी, मोतीनगर
उप निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह ठाकुर
आरक्षक अखिलेश
आरक्षक सोमवीर
संजय सिंह
आरक्षक आतिश
आरक्षक उमाशंकर
की उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही

Leave a Comment

Read More