विश्वविद्यालय : गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 के लिए 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की 3 कैडेट्स चयनित

विश्वविद्यालय : गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2026 के लिए 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की 3 कैडेट्स चयनित

प्रथा सिंह उमठ बनीं जिले की पहली ‘बेस्ट कैडेट’, कैडेट सारा पांडे का वायईपी हेतु चयन

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से संबद्ध लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 7 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की तीन कैडेट्स गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड, जिसे एनसीसी का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित पड़ाव माना जाता है, उसमें इस बार सागर की 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की तीन होनहार कैडेट्स एसयूओ प्रथा सिंह उमठ, कैडेट सारा पांडे और कैडेट विधि चौबे का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2026 (आरडीसी 2026) के लिए हुआ है । कई महीनों के कड़े कंपीटिशन को पार करने के बाद तीनों अब दिल्ली में देशभर से आए सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के बीच सागर और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी ।

एसयूओ प्रथा सिंह उमठ: सागर की पहली बेस्ट कैडेट
प्रथा सिंह उमठ सागर जिले के एनसीसी इतिहास में पहली ‘बेस्ट कैडेट’ चुनी गई हैं । प्रथा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय से गणतंत्र दिवस के लिये चयनित होने वाली सागर ग्रुप की पहली बेस्ट कैडेट है । प्रथा के लिए यह सफर आसान नहीं था; उन्होंने दर्जनों कठिन इंटरव्यू, परीक्षाएं और कई चुनौतीपूर्ण चरणों को क्वालीफाई किया, तब जाकर उन्हें बेस्ट कैडेट चुना गया ।

कैडेट सारा पांडे: यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वायईपी) हेतु चयन
सारा पाण्डेय एवं विधि चौबे का चयन सांस्कृतिक शिविर में किया गया है । साथ ही सारा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा दिल्ली के लिए नामांकित हुआ है । दिल्ली में चयनित होने के पश्चात इस उपलब्धि को प्राप्त कर सारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों में जाकर भारतीय संस्कृति और एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस बड़ी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने तीनों कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की । लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल ए.एन.ओ एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से एवं 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की ओर से कैडेट्स को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाइयां दी गई हैं । 7 एमपी गर्ल्स बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि यह बटालियन के लिए गौरवशाली पल है । एसयूओ प्रथा की लीडरशिप, सारा का वैश्विक चयन और विधि चौबे का बेहतरीन प्रदर्शन आने वाले नए कैडेट्स के लिए एक मिसाल बनेगा ।

Leave a Comment

Read More