
हजारों युवा 10 जनवरी को खुरई में मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होंगे-अविराज सिंह
मालथौन। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई में पधार रहे हैं, ऐसे में हम सभी को उनके भव्य स्वागत की तैयारी में जुट जाना चाहिए। युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि जब हम खेलों की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से शुरू हुए खेलो इंडिया कार्यक्रम और सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आज हर खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
आज यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट ने अपने 12 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और बीते 12 वर्षों से यह प्रतियोगिता निरंतर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का ही परिणाम है कि पिछले वर्ष आयोजित बुंदेली क्रिकेट लीग में, जिसमें बुंदेलखंड की 48 विधानसभा क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया था, भूपेन्द्र भैया 11 टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह उपलब्धि इस टूर्नामेंट की मजबूत नींव और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 5000 युवा खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पहले मालथौन में लाइब्रेरी, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन भूपेन्द्र भैया के सतत प्रयासों से आज अनेक पार्क बन चुके हैं।
अविराज सिंह ने कहा कि कभी यह कल्पना भी नहीं की गई थी कि विधानसभा क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन आज 18 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल लेवल का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण भी होने जा रहा है। विकास के लिए निरंतर परिश्रम और प्रयास आवश्यक हैं।
इस अवसर पर अविराज सिंह ने भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी 2026 के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में स्टेडियम मैदान, बरोदियाकलां एवं एमसीसी मैदान, मालथौन में सहभागिता करते हुए क्षेत्र के नागरिकों और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि भारत ने डिजिटल भुगतान प्रणाली को विकसित किया है, जिसका उपयोग आज फ्रांस, मॉरीशस, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों में भी हो रहा है। इसके कारण आज हमें जेब में नकदी रखने की आवश्यकता नहीं रही और डिजिटल पेमेंट में भारत विश्व में नंबर एक बन चुका है।
अविराज सिंह ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वदेशी को अपनाएं और स्वदेशी भारत का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम भारतीय उत्पादों को प्रमोट कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से राजनीति में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाकर मेक फॉर द वर्ल्ड का सपना तभी साकार होगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जापान से भी आगे निकल गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के हर रीजन में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए युवाओं का कर्तव्य है कि वे इस स्वागत कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएं।
श्री त्यागी जी आश्रम, समसपुर (मालथौन) में कथावाचक परम पूज्य पंडित हेमंत कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में शामिल अविराज सिंह ने कहा कि हमारे धर्म ने हमें सिखाया है कि दान से बड़ा कोई पुण्य कर्म नहीं होता और अहंकार से सदैव दूर रहना चाहिए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि अहंकार का अंत निश्चित है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी में अपार शक्ति होती है, बस उसे पहचानने की आवश्यकता है, जैसे जामवंत जी ने हनुमान जी को उनकी शक्तियों का बोध कराया था।
उन्होंने कहा कि जीवन में कम बोलना चाहिए, दूसरों की बात ध्यान से सुननी चाहिए और कर्म करते रहना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। यही हमारे जीवन और समाज की प्रगति का मार्ग है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मीना देवी कुशवाहा न.प. अध्यक्ष बरोदियाकलां, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष बरोदियाकलां, अरविन्द लोधी मंडल अध्यक्ष मालथौन, प्रदीप दुबे न.प. उपाध्यक्ष, आरसी दुबे वरिष्ठ कार्यकर्ता, रामकुमार बघेल, दयाराम चौरसिया पार्षद, कोमल यादव पार्षद, बलराम ठाकुर पार्षद, खुशाल चंद जैन पार्षद, कल्यण सिंह रोड़ा, निरंजन सिंह, अजमेर सिंह लोधी पार्षद, चुन्नी लाल कुशवाहा न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि, रामकुमार बघेल, दिलीप अहिरवार पार्षद, सूरेन्द्र जैन कैलाश सिंह ठाकुर, कन्छेदी मात्रे, तिलक सिंह ठाकुर, हरिनारायण कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह अटा, राम सिंह ठाकुर, हफीज खान राजेन्द्र सिंह पलेथनी, राजाराम सिंह, रविन्द्र सिंह बुन्देला, तोरन राय, रविन्द्र ठाकुर, संजय समुद्रे सीएमओ, हरिनारायण कुशवाहा, अरविन्द लोधी मालथौन मंडल अध्यक्ष, बलवीर सिंह जनपद उपाध्यक्ष मालथौन, रामकुमार बघेल, गोविंद सिंह खिरिया, रावराजा राजपूत, आशीष पटेरिया, नीतेश यादव बरोदिया मंडल अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र परिहार, कोमल यादव, भैयन यादव, वीर सिंह, पुष्पेन्द्र तोमर, जितेन्द्र सिसोधिया, प्रमोद तिवारी, शम्भूदयाल मिश्रा, बलराम सिंह, गोलू राय, हाकम सिंह, शिवराज सिंह, ऋषि बुन्देला, राजेन्द्र सिंह लोधी, बालकदास यादव, संतोष साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।











