
पंचायत किया गया खेड़ापति माता मंदिर का निर्माण कार्य
देवरी -सागर जिले के देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुसमी मैं स्थित मां खेड़ापति मां का मंदिर जो काफी वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है जो पूरे गांव में नवरात्रि के समय इकलौता माता का मंदिर है जिस मंदिर निर्माण की मांग पंचायत के ग्रामीण लोगों द्वारा लंबे समय से चली आ रही थी जिसमें विगत वर्ष पहले पूर्व मंत्री हर्ष यादव के द्वारा मंदिर के नवनिर्माण कार्य के लिए करीब 1 लाख 50 हजार की राशि पंचायत को दी गई थी जिस राशि मे पंचायत सरपंच रेखा बाई बंसल एवं उपसरपंच राजेंद्र राजपूत ब सचिव विष्णुउपाध्याय सह सचिव भोजराज द्वारा पंचायत की राशि मिलाकर करीब 3 लाख50 हजार की राशि से मां खेड़ापति मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया जिसमें पंचायत के लोगों द्वारा निर्माण कार्य की सराहना की गई ब पंचायत के ग्रामीण रामकृष्ण लोधी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में भव्य मंदिर के साथ पंचायत के अन्य कार्य जैसे शमशान घाट की साफ सफाई पंचायत में निर्माण कार्य भी गुणवत्ता के साथ किया जा रहे हैं ब पंचायत में करीब 130 प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हुए हैं जिनका निर्माण कार्य भी ग्राम के लोगों द्वारा उस राशि से अच्छे आवास बनाए जा रहे हैं

पंचायत के लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देना मेरा प्रमुख कर्तव्य है
विष्णु उपाध्यक्ष सचिव ग्राम पंचायत कुसमी











