कुड़ारी: भूमिपूजन के साथ शिक्षा की राह हुई सुगम, 12 विद्यार्थियों को विधायक लारिया ने सौंपी नि:शुल्क साइकिलें

कुड़ारी: भूमिपूजन के साथ शिक्षा की राह हुई सुगम, 12 विद्यार्थियों को विधायक लारिया ने सौंपी नि:शुल्क साइकिलें

सागर/07.01.2026

बुधवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य में कुड़ारी में आयोजित भूमिपूजन समारोह के दौरान शिक्षा और उत्साह का संगम देखने को मिला। इस अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी ‘निःशुल्क साइकिल वितरण योजना’ के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कुड़ारी के 12 पात्र छात्र-छात्राओं को ‘सपनों की सवारी’ साइकिलें प्रदान की गईं।

जैसे ही विधायक श्री लारिया ने विद्यार्थियों को साइकिल की चाबियाँ सौंपी, बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। साइकिल पाकर गदगद हुए विद्यार्थियों ने विधायक और शासन का आभार व्यक्त किया। साइकिल मिलने से अब इन विद्यार्थियों के लिए स्कूल तक की दूरी तय करना आसान हो जाएगा।

इस दौरान विधायक श्री लारिया ने कहा कि शासन की इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करना है। साइकिल केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि शिक्षा के लिए एक साधन हैं।

शिक्षकों का मानना है कि इस सुविधा से बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि में और इजाफा होगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद घोषी, चंदन यादव, बलराम राय, ऑफिसर यादव, सरपंच गगन माधव दुबे, मनीष यादव, प्राचार्य अंजना पाठक,गुलाब सिंह, राकेश महाराज, रिंकू सरदार, हल्ले दाऊ, धर्मेंद्र कुशवाहा, तिलक यादव, कमलेश कराले, जनपद सदस्य हरिकिशन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More