
बीएमसी सागर: अत्याधुनिक 6 बेड के नए आईसीयू का शुभारंभ
सागर , 7 जनवरी, 2026
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में पीजी सीट्स की वृद्धि के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज यहां 6 बेड के नए आईसीयू का भव्य उद्घाटन किया गया।
हर बेड पर वेंटिलेटर
विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन ने बताया कि यह आईसीयू अपनी आधुनिक सुविधाओं के कारण अनूठा है। प्रत्येक बेड पर वेंटिलेटर और इनवेसिव मॉनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ हेड इंजरी, गर्भावस्था की गंभीर जटिलताएं, न्यूरोसर्जरी, ट्रॉमा और जनरल सर्जरी के अति गंभीर मरीजों को जीवनरक्षक उपचार मिल सकेगा। विभाग में पीजी डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से अब मरीजों को 24×7 और भी बेहतर क्लिनिकल केयर मिल सकेगी।
भविष्य की योजना: 24 बेड्स तक विस्तार
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर ने कहा कि आगामी महीनों में न्यूरोसर्जरी जैसी सुपरस्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने की दिशा में यह आईसीयू एक मील का पत्थर साबित होगा। अगले चरणों में इसकी क्षमता को बढ़ाकर 24 बेड्स तक किया जाएगा।
इस अवसर पर सीताराम रसोई परिवार के सदस्य डॉ. राजेंद्र चउदा, राजकमल केशरवानी, केपीएस ठाकुर, आलोक अग्रवाल और राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से अधीक्षक डॉ. राजेश जैन, डॉ. रविकांत अरजरिया, डॉ सौरभ जैन, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. राघवेंद्र चौबे, डॉ सत्येंद्र उइके सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहा।











