
कर्रापुर नगर परिषद बनी भ्रष्टाचार की नगरी, तलाव सौंदर्य करण के नाम पर, कड़ोरों का भ्रष्टाचार
निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की तस्वीर सागर जिले की कर्रापुर नगर परिषद से जुड़ी नगर में तालाब सौंदर्य करण के नाम पर भ्रष्टाचार, नगर में तालाब सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है जिसमें पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
तालाब सुंदरी करण में लगभग 75 लाख से ऊपर की राशि से सौंदर्य करण का निर्माण चल रहा है लेकिन तालाब सुंदर तो नहीं हुआ लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार परिषद के आल्हा अधिकारी मालामाल हो रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार से तालाब को तैयार किया जाना था वह तो नहीं किया गया, तालाब का जीना बनते सिर्फ दो 2 से 3 माह हुए हैं लेकिन इसका नजारा देखकर ऐसे लग रहा है जैसे 50 साल पहले बनाया गया। हो। तालाब की पिचिंग में वही लोकल का घटिया किस्म का पत्थर लगाया जा रहा है। साइड लाइनिंग एक तरफ से बनाई जा रही है दूसरे तरफ से उखड़ रही है घटिया किस्म का गिटटा लगाया गया है।क्योंकि ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार में चार चांद लगा दिए।है।
नजदीकी लोगों ने बताया ताला सौंदर्य करण के नाम पर अधिकारी ठेकेदारों की मनमानी चरम सीमा पर है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से भ्रष्टाचा है। शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
परिषद द्वारा बनाए गए सीसी रोड साल के भीतर ही मिटाने की कतार पर है और न जाने नगर परिषद कौन सी स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है।
सीएमओ राकेश अवस्थी से जब संबंध में फोन कॉल के जरिए संपर्क करना चाह तो को साहब ने फोन उठाना उचित नहीं समझा क्योंकि भ्रष्टाचार l के संबंध में पहले भी अवगत कराया गया था।
इंजीनियर मनीष विश्वकर्मा ने बताया निर्माण कार्य ठेकेदार के थ्रू किया जा रहा है और कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। जब कार्य पूर्ण हो जाएगा तब जाकर नगर परिषद के हैंडोवर होगा। ठेकेदार को कई बार गुणवत्ता कार्य को लेकर नोटिस कांटे गए।











