लुटेरी दुल्हन के तीन पति, दो पर दहेज प्रथा और प्रताड़ित करने का किया केस, तीसरे पति ने एसपी को दिया आवेदन

लुटेरी दुल्हन के तीन पति, दो पर दहेज प्रथा और प्रताड़ित करने का किया केस, तीसरे पति ने एसपी को दिया आवेदन

सागर जिले में महिलाओं द्वारा शादी रचा के झूठे केस में फंसाने के लगातार मामले सामने आ रहे है। गुरुवार की शाम 5 बजे पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित पति पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शिकायत कर निष्पक्ष कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। दरअसल खुशीराम कुशवाहा की खुशी में ऐसे दुख आए कि उसकी रूह कांप गई। पीड़ित की पत्नी का निधन होने के बाद दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी इसलिए करीब 6 माह पहले खुशीराम ने जरुआखेड़ा के मूडरा निवासी उर्मिला कुशवाहा से मंदिर में माला पहना कर शादी कर ली थी। उर्मिला से खुशीराम की दोस्ती बाजार में How Are You से शुरू हुई थी बाद में दोस्ती के बाद उर्मिला के जीजा गुलाब कुशवाहा से शादी का प्रस्ताव भेजा था। उस समय उर्मिला की एक बेटी थी जो पहले पति से थी। समय गुजरने के बाद उर्मिला के लालच ने उसकी पोल खोली। पीड़ित खुशीराम को पता चला कि उसका पहला पति जिंदा है और उसका तलाक हो चुका है। उसके बाद भी उसने दूसरी शादी सागर के मकरोनिया निवासी महेंद्र कुशवाहा से की थी जिसे बिना तलाक दिए छोड़ दहेज प्रथा का केस कर दिया उसके बाद तीसरी शादी मुझसे की और पिछले तीन माह से झूठे केस में फसा कर अपनी बहन कल्पना कुशवाहा के घर रह रही है और पहले पति की बेटी के लिए मुझसे भरण पोषण मांग रही है जो कि गलत है। इसके अलावा उसने दहेज प्रथा का केस किया है और आए दिन मारने और बलात्कार जैसे मामले में फंसाने की धमकी देती है। अब पीड़ित खुशीराम अपने दो छोटे बच्चों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और भगोड़ी लुटेरी दुल्हन पर कार्यवाही कराने आवदेन दिया है। पीड़ित का कहना है कि ऐसी महिला पर पुलिस सख्त कार्यवाही करे जिससे और लोगों की जिंदगी बच सके।

Leave a Comment

Read More