
अखिल भारतीय किन्नर महासभा के द्वारा निकाली गई रथ यात्रा
11 दिवसीय सम्मेलन में हजारों किन्नरों ने नाचते झूमते निकाली यात्रा
अखिल भारतीय किन्नर महासभा के द्वारा आयोजित किन्नर महा सम्मेलन में अर्रा रोड स्थित शकुंतला लॉन से आयोजक प्रदेश अध्यक्ष काजल किरण के द्वारा चाक पूजन किया गया। इस मौके पर मोहम्मद कमरुद्दीन ने बताया कि विगत वर्षों से निरंतर अखिल भारतीय किन्नर महासभा के द्वारा सम्मेलन आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से किन्नर समाज के लोग एकत्रित होकर सम्मेलन में चार चांद लगा रहे हैं। किन्नर महासभा के द्वारा निकाली गई बारात में सभी ने नाच गाकर अपनी खुशियों का इजहार करते हुए जमकर खुशियां बाटी। पंचायत भवन में भव्य रूप से चाक पूजन काजल किरण के द्वारा किया गया। कमरुद्दीन के मुताबिक देश भर से तकरीबन 3 हजार किन्नर समाज एकत्रित होकर सम्मेलन को सफल बना रहे हैं। काजल नायक एवं नेहा नायक ने सर पर कलश रख शिव मंदिर में आशीर्वाद लिया। प्रधान काजल किरण ने शिव मंदिर एवं माता रेवा देवी मंदिर में घंटा एवं चांदी का मुकुट अर्पित किया। इस मौके मुख्य रूप से दयालु सिंह राजू जीतू अंशु मनोज प्रेम बाबू ऋषभ गुप्ता
रेखा गुरु ऊषा गुरु सुनीता आगरा से संध्या नीलम बिंदु गोरखपुर से जोधाबाई शांति गुरु अनीता गुरु पंजाब से रीना गुरु जयपुर से चकोरी गुरु गुड्डी गुरु गुड्डो गुरु सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।











