पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण
सागर

शहर सेवादल परिवार ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री पं.लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर सदर स्थित शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके शास्त्री जी का स्मरण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र सिंह चावला ने कहा कि शास्त्री जी ने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया, जिससे किसानों और जवानों के सम्मान को नई दिशा मिली। उनके नेतृत्व में देश ने कठिन परिस्थितियों में भी आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता का मार्ग अपनाया।
कांग्रेस नेता अवधेश तोमर ने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र तोमर,अन्नू घोषी,दीपक मिश्रा,अंकुर यादव,फईम अंसारी,परख शुक्ल,सजल जैन,सौरभ जैन,बाबू यश तोमर,अक्षत तोमर ,शुभम तोमर आदर्श तोमर आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More