सागर में फर्जी इलाज का आरोप, बेटे के नाम पर पिता चला रहा क्लिनिक

सागर में फर्जी इलाज का आरोप, बेटे के नाम पर पिता चला रहा क्लिनिक
सागर | शहर के करीला मंडी रोड स्थित गायत्री क्लिनिक (स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के सामने) को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि क्लिनिक का संचालन जिस डॉक्टर के नाम पर किया जा रहा है, उसकी जगह पिता द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि उनके पास इलाज से संबंधित वैध योग्यता और पंजीयन नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह क्लिनिक बिना किसी ठोस जांच के संचालित हो रहा है। मरीजों की जान से सीधे तौर पर जुड़ा यह मामला होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, क्लिनिक पर डॉक्टर की डिग्री और पंजीयन संबंधी दस्तावेजों की सार्वजनिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन माना जा रहा है।
अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर मामले पर कब संज्ञान लेता है और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाता है।

Leave a Comment

Read More