
लालपुरा में अवैध मिट्टी उत्खनन पर सख्ती: राजस्व–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त
सागर। कडान मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत लालपुरा क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे अवैध मिट्टी उत्खनन पर रविवार को राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। दोपहर करीब 3 बजे की गई इस कार्रवाई में मौके से मिट्टी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, लालपुरा क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी निकालने की शिकायतें लगातार राजस्व और पुलिस विभाग को मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद तहसीलदार राहुल गौड़ के नेतृत्व में राजस्व अमले और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन कर ले जाई जा रही मिट्टी से भरी चार ट्रालियां पकड़ी गईं।
तहसीलदार राहुल गौड़ ने बताया कि जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रालियों को मोतीनगर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है। मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











