
सागर जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव का प्रचार थमा, प्रत्याशियों ने अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, 13 जनवरी को बीएस जैन धर्मशाला में होगा मतदान
सागर जिला सराफा एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रविवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया। चुनाव 13 जनवरी को आयोजित होना है। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी दमखम के साथ सराफा व्यापारियों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया और समर्थन मांगा।
रविवार दोपहर 2 बजे से अध्यक्ष पद के दावेदार गोविंद जड़िया, मंत्री पद के प्रत्याशी गुड्डू सोनी तथा कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनीत सोनी नेपाली ने पारस टॉकीज से परकोटा तक विशाल जनसंपर्क रैली निकाली। रैली के दौरान प्रत्याशियों ने सराफा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों व कारीगरों के घर-घर पहुंचकर मतदान की अपील की।
उल्लेखनीय है कि सागर जिला सराफा एसोसिएशन का चुनाव 13 जनवरी को बीएएस धर्मशाला में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सराफा व्यापारी इस बार संगठन की बागडोर किसे सौंपते हैं।











