
आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को 1 रन से हराया, कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश
(SDCA सागर को मिली ऐतिहासिक BCCI की मेजबानी)
सागर/12.01.2026
नरयावली विधानसभा के बम्होरी रैगुवां में स्थित चंदू सरवटे एमपीसीए मैदान इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। सागर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी के सेमीफाइनल की मेजबानी मिलना एक ऐतिहासिक सफलता है,जिसने क्षेत्र में क्रिकेट के महत्व को उजागर किया है।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के तत्वाधान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी 2025-26 का सेमीफाइनल मुकाबला सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (SDCA) के बम्होरी रेंगुआ स्थित चंदू सरवटे MPCA क्रिकेट मैदान पर बेहद रोमांचक तरीके से संपन्न हुआ। इस हाई-वोल्टेज 4 दिवसीय मुकाबले में
मध्यप्रदेश ने तमिलनाडु को सिर्फ 1 रन के मामूली, लेकिन संघर्षमय अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय मध्यप्रदेश के लिए सही साबित हुआ, जिसने अपनी पहली पारी में 101.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 320 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। यशवर्धन चौहान (83), स्पर्श धाकड़ (65) और प्रतीक शुक्ला (51) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तमिलनाडु की ओर से स्वीन ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
जवाब में, तमिलनाडु की पहली पारी सिर्फ 193 रनों पर सिमट गई, जिससे मध्यप्रदेश को 127 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। तमिलनाडु के लिए विनीत ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।
मध्यप्रदेश के गेंदबाज यशवर्धन चौहान ने अपनी हरफनमौला प्रतिभा दिखाते हुए 5 विकेट लेकर तमिलनाडु की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।
मध्यप्रदेश ने अपनी तीसरी पारी में 245 रन बनाकर तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 373 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिससे उनकी कुल बढ़त 372 रनों की हो गई थी।
75 ओवरों में 373 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, तमिलनाडु ने कुश बरडिया और भारत के बीच 199 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत मैच को अंतिम क्षणों तक खींच लिया। उन्होंने 250 रन का आंकड़ा मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था, जिससे एक समय लग रहा था कि मैच तमिलनाडु के पक्ष में जाएगा। अंतिम ओवर में तमिलनाडु को जीत के लिए 8 रनों की आवश्यकता थी।
मध्यप्रदेश के गेंदबाजों और फील्डरों ने आखिरी गेंद तक धैर्य बनाए रखा और दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। अंतिम गेंद पर आए निर्णय ने मध्यप्रदेश को 1 रन की अविश्वसनीय जीत दिलाई।
यह रोमांचक जीत मध्यप्रदेश टीम के जुझारूपन और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है, जिसके साथ ही उन्होंने प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस अवसर पर अतिथि प्रदीप लारिया (अध्यक्ष, एसडीसीए), प्रो. के.एस. पित्रे जी (चेयरमैन, एसडीसीए), पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (मानद सचिव, एसडीसीए), संजय दुबे,राजेश साहू, मैच रेफरी विल्किन मोटा,मैच अंपायर रवि तेजा एवं श्री पी. जयपाल उपस्थित रहे।











