विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई: समस्याओं का मौके पर निराकरण, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश

नक्शा सुधार, सीमांकन बंटवारा के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें

रहली में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए शुरू होगा फिजियोथैरेपी सेंटर

कलेक्टर ने की रहली में जनसुनवाई –सैकड़ों प्रकरणों का किया निराकरण

सागर 13 जनवरी 2026
कलेक्टर  संदीप जी आर की पहल पर जिले भर में विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई का दौर जारी है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं से उन्हें शीघ्र मुक्ति दिलाना है। जिले के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संदीप जीआर के मार्गदर्शन में रहली में विकासखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में कलेक्टर ने स्वयं उपस्थित रहकर सैकड़ों आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया।

मौके पर निराकरण

जनसुनवाई में प्राप्त सैकड़ों प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकांश का तत्काल समाधान किया गया।

राजस्व मामलों पर जोर

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्शा सुधार, सीमांकन और बंटवारा के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।

दिव्यांगों के लिए सौगात

रहली में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए जल्द ही एक आधुनिक फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू करने की घोषणा की गई।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा, “नक्शा सुधार, सीमांकन और बंटवारा जैसे मामलों में अनावश्यक देरी न करें। इन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर होना चाहिए ताकि किसानों और ग्रामीणों को परेशानी न हो।”

जनहितैषी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मैदानी स्तर पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे।

रहली में खुलेगा फिजियोथैरेपी सेंटर

क्षेत्र के दिव्यांग जनों की समस्याओं को संवेदनशीलता से लेते हुए कलेक्टर ने रहली में एक फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। इस केंद्र के खुलने से स्थानीय दिव्यांग जनों को उपचार और कसरत के लिए जिला मुख्यालय या बड़े शहरों की ओर नहीं भटकना पड़ेगा।

सैकड़ों आवेदकों की सुनी गई फरियाद

जनसुनवाई में आवास, पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल और बिजली जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। भविष्य में यह जनसुनवाई सागर जिले के अन्य विकासखंडों में भी आयोजित होगी।

Leave a Comment

Read More