
नरयावली की ‘लाइफ लाइन’ एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग की होगी शीघ्र निविदा जारी, निर्माण होगा प्रारंभ
(विधायक लारिया की मेहनत रंग लाई, जनवरी में मिली वित्तीय स्वीकृति)
सागर/14.01.2026: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से प्रयासरत एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग के निर्माण हेतु जनवरी 2026 में विभाग को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। अब जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर धरातल पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से अनुरोध और अनुपूरक बजट में मिली जगह:
उल्लेखनीय है विधायक श्री लारिया के प्रयासों से म.प्र.शासन के बजट सत्र 2023-24 में यह सड़क स्वीकृति हो गई थी किंतु किसी कारणवश इसकी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं हो पाई थी।
विधायक श्री लारिया ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिगत भेंट कर इस मार्ग की आवश्यकता से अवगत कराया। विधायक के निरंतर और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप इस सड़क को अनुपूरक बजट में स्थान मिला और अब प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृतियां भी प्राप्त हो चुकी हैं।
क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर:
एसएएफ बटालियन से नरवानी मार्ग को नरयावली विधानसभा की जीवन रेखा माना जाता है। इस सड़क के निर्माण से न केवल मकरोनिया नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि जिले भर के लोगों को फोरलेन तक पहुँचने में सुगमता होगी। विधानसभा क्षेत्र से सटे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का सफर अब सुरक्षित और सुखद होगा। विधायक प्रदीप लारिया ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है।











