अवैध धारदार खटकेदार लोहे का चाकू रखने वाले आरोपी को थाना मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध धारदार खटकेदार लोहे का चाकू रखने वाले आरोपी को थाना मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सागर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत थाना मोतीनगर पुलिस को दिनांक 14.01.2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भूतेश्वर रोड के पास एक व्यक्ति अवैध धारदार चाकू लेकर खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।
मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम
सौरभ पिता कमलेश अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी भगत सिंह वार्ड, सागर बताया।
आरोपी की समक्ष गवाहों के तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार खटकेदार चाकू, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹500/- है, बरामद किया गया। आरोपी से उक्त चाकू रखने का वैध लाइसेंस पूछा गया, जो उसके पास नहीं पाया गया। बरामद चाकू को समक्ष गवाहों की उपस्थिति में विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25 (1-बी)(बी) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया तथा थाना मोतीनगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान कथन गवाहों एवं घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर अपराध घटित होना प्रमाणित पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ़्तारी के कारण से अवगत कराते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व से कुल 06 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है—
अप.क्र. 503/2022 धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 भादवि
अप.क्र. 890/2022 धारा 294, 323, 324, 325, 506, 34 भादवि
अप.क्र. 121/2023 धारा 392 भादवि
अप.क्र. 614/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
अप.क्र. 638/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी
निरीक्षक जसवंत राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर
सउनि राकेश भट्ट
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
आरक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा
आरक्षक विनीत
आरक्षक राहुल
यह कार्यवाही सागर पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई एवं अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Comment

Read More