
दरगाह से नकदी और सामान चोरी: कठवापुल स्थित मकरान शाह बाबा की दरगाह में वारदात, पुलिस जांच में जुटी
सागर: मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठवापुल स्थित मकरान शाह वाले बाबा की दरगाह में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने न केवल दरगाह में रखा धार्मिक उपयोग का सामान चोरी किया, बल्कि दान पेटी में रखी करीब 10 से 12 हजार रुपए की नकद राशि भी लेकर फरार हो गए। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दरगाह के खिदमतगार अब्बास अली उर्फ चुन्नू बाबा ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 7 बजे दरगाह परिसर की लाइट बंद करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दरगाह परिसर का सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में बिखरा हुआ था और दरगाह के ऊपर बिछी पवित्र चादर को हटाकर अलग रखा गया था। प्रारंभ में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पूरे परिसर की जांच की।
घटना की जानकारी मिलते ही मकरोनिया थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने दरगाह परिसर एवं आसपास के क्षेत्र का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। साथ ही क्षेत्र के लोगों से पूछताछ भी की गई, ताकि चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। पुलिस ने यह भी संभावना जताई है कि चोरी की यह घटना देर रात या तड़के अंजाम दी गई होगी। दरगाह में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के नागरिकों एवं श्रद्धालुओं में नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है। श्रद्धालुओं ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई रकम और सामान बरामद किया जाए।
मकरोनिया थाना में पदस्थ एएसआई सोहन मरावी ने बताया कि दरगाह में चोरी की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई है। खिदमतगार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटा रही है।











