
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
निराकृत प्रकरणों को पोर्टल पर अपडेट करें, लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करें – कलेक्टर
सागर 14 जनवरी 2026
कलेक्टर संदीप जी आर ने तहसील कार्यालय रहली का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने लंबित एवं निराकृत मामले की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि जो मामले निराकृत हो गए हैं उनको तत्काल पोर्टल पर दर्ज करें एवं जो मामले लंबित हैं उनका समय सीमा में निराकरण किया जावे। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों की सुनवाई के समय पक्षकार के साथ संबंधित अधिकारियों को भी उपस्थित कराएं जिससे कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण हो सके। उन्होंने नामांकन, सीमांकन, बटवारा के प्रकरणों को समय सीमा में निराकत करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय के स्टोर रूम एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि पुराने सामान को डिस्ट्रॉय करें एवं साफ सफाई राखी जावे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मौजूद पक्षकारों एवं अन्य व्यक्तियों से भी चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने संबंधित व्यक्तियों के आवेदन भी लिए एवं उनको निराकत करने के तत्काल एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया।











