
थाना मोतीनगर, जिला सागर | दिनांक: 14.01.2026
शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाला स्थायी वारंटी गिरफ्तार, थाना मोतीनगर पुलिस की सख्त कार्यवाही
थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मना करने पर मारपीट करने वाले स्थायी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
फरियादी प्रकाश पिता प्रताप पटेल, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुबेदार वार्ड, सागर द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 13.01.2026 को रात्रि लगभग 10:30 बजे, वह गुलाब बाबा मंदिर रोड, सुबेदार वार्ड स्थित अपनी दुकान पर ऑटो खड़ा कर अपने मित्र अंकित साहू एवं बंटी आठिया के साथ घर जा रहा था। तभी दुकान के पास नीरज कोरी एवं पवन कोरी मिले।
नीरज कोरी ने शराब पीने के लिए ₹100/- की मांग की, जिसे फरियादी द्वारा मना करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर पवन कोरी ने ईंट उठाकर मारपीट की, जिससे फरियादी को चोटें आईं।
उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 296(ए), 119(1), 118(1), 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही:
विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी नीरज कोरी पिता चंद्रहास कोरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी संतकबीर वार्ड, सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प्रकरण के एक अन्य आरोपी की तलाश-पतारसी जारी है।
स्थायी वारंट की तामीली:
इसी तारतम्य में माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट थाना स्तर पर लंबित होने के कारण आरोपी नीरज कोरी की शुमार गिरफ्तारी भी की गई।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
आरोपी नीरज कोरी के विरुद्ध पूर्व से कुल 03 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं—
अप.क्र. 454/2016 धारा 294, 323, 506 भादवि
अप.क्र. 829/2019 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. 374/2022 धारा 294, 323, 324, 327, 506, 34 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, 3(1) द.ध., 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट
सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
निरीक्षक जसवंत राजपूत – थाना प्रभारी, मोतीनगर
प्रधान आरक्षक भगवानदास
प्रधान आरक्षक नदीम शेख
आरक्षक अभिषेक गौतम
आरक्षक विनय
नगर रक्षा समिति सदस्य गौरव
थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।











