
प्रोफेसर रमाकांत पांडेय ने किया विश्वविद्यालय को गौरवान्वित
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्कृत विभाग के पूर्व छात्र प्रोफेसर रमाकांत पांडेय उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति के रूप में नियुक्त हुए हैं । उत्तराखंड के राज्यपाल एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रोफेसर पांडेय को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी 3 वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। वर्तमान में प्रोफेसर पांडेय केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के निदेशक हैं। इसके पूर्व वे भोपाल परिसर के भी निदेशक रहे हैं। प्रोफेसर पांडेय ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्कृत विभाग से पीएचडी तथा डी. लिट. उपाधियाँ प्राप्त की हैं। इसके पूर्व उनके शोध निर्देशक और संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राधावल्लभ त्रिपाठी भी दिल्ली में कुलपति रह चुके हैं। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों , शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने मिष्ठान्न वितरित कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रोफेसर पांडेय जी के सफल एवं यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने कहा कि यह संस्कृत विभाग एवं विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। इस अवसर पर
डॉ नौनिहाल गौतम, डॉ रामहेत गौतम, डॉ किरण आर्या, डॉ शशिकुमार सिंह एवं शोधार्थी उपस्थित थे।











