
मंत्री क्रिकेट महाकुंभ बना युवाओं के लिए प्रेरणा का मंच, राहतगढ़ और जैसीनगर में दिखा खेल का जुनून
सागर दिनांक 16 जनवरी 2026:
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ निरंतर रोमांच, अनुशासन और खेल भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राहतगढ़ तथा द्वितीय चरण में जैसीनगर मंडल के गोविंद स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित किया कि ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
राहतगढ़ चरण में खेले गए मुकाबले
राहतगढ़ में खेले गए पहले मुकाबले में लालबाग क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर 96 रन बनाए, जिसके जवाब में एरन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर 20 रन से जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में हीरनखेड़ा जूनियर की टीम 58 रन पर सिमट गई, जिसे एरन यंग स्टार ने 5 विकेट से पराजित किया।
तीसरे मुकाबले में जूनियर गाजीखेड़ा की टीम मात्र 30 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि हुरा युवा क्रिकेट क्लब ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
चौथे मुकाबले में आरडीएक्स झिला ने 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बरखेड़ा सुपर किंग को 70 रन से हराकर अपनी ताकत दिखाई।
जैसीनगर चरण में रोमांच चरम पर
जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में दुर्गा शक्ति ने 94 रन बनाए, जवाब में भीमराव क्रिकेट क्लब 93 रन ही बना सका और एक रन से मुकाबला हार गया।
दूसरे मुकाबले में जेरा क्रिकेट क्लब द्वारा बनाए गए 38 रन के लक्ष्य को चकेरी क्रिकेट क्लब ने मात्र तीन ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में रामविशाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मुकाबले में सत्ताडाना हिंद क्रिकेट क्लब ने 68 रन बनाए, जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम 42 रन पर सिमट गई। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच आयुष्मान मिश्रा रहे।
चौथे मुकाबले में ओरिया टाइगर क्रिकेट क्लब ने 114 रन बनाकर सुखा क्रिकेट क्लब को 72 रन से पराजित किया।
वही बिलहरा में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तृतीय चरण की तैयारियाँ जोरों पर
बिलहरा में आयोजित होने वाले मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तृतीय चरण को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। आगामी 18 जनवरी को बिलहरा मंडल में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इसी क्रम में युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने बिलहरा स्थित क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान की व्यवस्थाओं, पिच की स्थिति एवं खिलाड़ियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आयोजन को सफल बनाने को लेकर सार्थक चर्चा की गई। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के बीच क्रिकेट मैचों का फिक्सचर भी तैयार किया गया।
युवाओं को सही दिशा देने का संकल्प
युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत का मुख्य उद्देश्य है कि मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हुए खेलों की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच, अनुशासन सीखने का अवसर और टीम भावना विकसित करने का संदेश दिया जा रहा है।
उन्होंने खिलाड़ियों के जोश, खेल भावना और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और भविष्य के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
मंत्री क्रिकेट महाकुंभ आगामी चरणों में भी इसी उत्साह और उमंग के साथ जारी रहेगा। प्रतियोगिता के दौरान जैसीनगर में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में संजय दुबे, नरेंद्र ‘डब्बू’ आठिया, मोहित सिंह, राधे विश्वकर्मा,छोटू विश्वकर्मा,यशपाल सिंह, आकाश विश्वकर्मा, रानू राजपूत, विकास, विनोद, राजकुमार सेन, दिलीप शर्मा, नवनीत आठिया, कुलदीप दुबे,मुनीराज, अनुप दुबे,कमल सिंह, लवकुश सिंह,लक्ष्मण पटेल, निलेश दुबे एवं राजा गोरखी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
वहीं राहतगढ़ में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र रघुवंशी, आशीष पटेल,रोहन राम, राघवेंद्र, राजू,सुंदरलाल, रामकुमार,आनंद, अमित, राज,बृजेंद्र, राजू, वैभव, छोटेलाल, सचिन, गोलू, सुमित, आयुष एवं श्री शिवम उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और आयोजन की सराहना की। जनप्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि, खिलाड़ी एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।











