
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की आवश्यक बैठक संपन्न
सागर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की आवश्यक बैठक आगामी 10 मार्च 2026 को आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन को दृष्टिगत रखते हुए वर्णी वाचनालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य अधिवेशन की प्रमुख सलाहकार शकुंतला जैन, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आशा जैन, प्रांतीय सचिव मंजू मगन एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगंधी जैन द्वारा किया गया। इसके पश्चात त्रिशला संभाग की अध्यक्ष आशा सेठ ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आशा जैन ने अधिवेशन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी बहनों से सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता का आग्रह किया। प्रांतीय सचिव मंजू मगन ने अधिवेशन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर उनके प्रभारी सर्वसम्मति से नियुक्त किए। प्रमुख सलाहकार शकुंतला जैन ने कार्यक्रम में पूर्ण समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ सहभागिता का आह्वान किया।
बैठक में मीडिया एवं प्रचार, यातायात, आवास, रजिस्ट्रेशन एवं किट वितरण, स्वागत, भोजन व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था, अतिथि सम्मान, ध्वजारोहण एवं बैनर प्रेजेंटेशन, एल्बम प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच संचालन सहित अनेक महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया तथा संबंधित प्रभारी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगंधी जैन ने अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में त्रिशला संभाग एवं ब्राह्मी संभाग से **संध्या रांधेलिया, मीना प्रधान, साक्षी सराफ, कल्पना जैन, मीना जैन, पुष्पलता, सविता जैन, वर्षा जैन, ममता जैन, ममता-अरविंद जैन, आशा जैन, सुमनलता जैन, प्रीति बमोरी, रिचा बैटरी, प्रियंका मोदी, सारिका, रक्षा, सीमा जैन, सुनीता पड़वार, रश्मि-आलोक जैन, अमिता टायर, रीना जैन, निशा भाईजी, आत्म ज्योति, नीलमणि जैन, अंजलि गोदरे, वंदना जैन, रिचा शाह, आरती सवाई, सुनीता अहिरत, अंजू सेठ, प्रीति, प्रियंका सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में दीप्ति चंदेरिया ने आभार व्यक्त किया। बैठक से संबंधित समस्त जानकारी अधिवेशन मीडिया प्रभारी रश्मि-आलोक जैन द्वारा उपलब्ध कराई गई।











