
मोतीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
सागर।
थाना मोतीनगर पुलिस ने लूट के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए केन्द्रीय जेल सागर भेज दिया है। सागर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08 दिसंबर 2025 को फरियादिया वैष्णवी साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी विवेकानंद वार्ड, सागर ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादिया ने बताया कि वह अपने पति नीलेश साहू के साथ मीरा अस्पताल के पास स्थित एक ऑनलाइन दुकान का संचालन करती है।
घटना 05 दिसंबर 2025 की है, जब दोपहर करीब 12:30 बजे चार युवक— यश सोनी, निशांत यादव, अजय पटैल एवं प्रशांत पटैल दुकान पर पहुंचे। आरोपियों ने चाकू दिखाकर फरियादिया के पति को डराया-धमकाया और इसी दौरान आरोपी यश सोनी काउंटर से 10 हजार रुपये उठाकर फरार हो गया। विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का-मुक्की की और मोटरसाइकिल व पैदल रास्तों से भाग निकले।
मामले में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 1093/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पहले आरोपी निशांत यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी क्रम में पुलिस ने फरार आरोपी
अजय पटैल पिता राजू पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी राजीव नगर वार्ड, थाना मोतीनगर को 17 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल सागर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अजय पटैल के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं, प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी यश सोनी एवं प्रशांत पटैल अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक जशवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक भारत सिंह, प्रधान आरक्षक 799 दिनेश यादव, आरक्षक 1395 मंजीत एवं आरक्षक 1066 लखन की विशेष भूमिका रही।
पुलिस का संदेश
सागर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।











