ना हार की चिंता, ना जीत का घमंड—खेल सिखाता है अनुशासन और स्वाभिमान आकाश


ना हार की चिंता, ना जीत का घमंड—खेल सिखाता है अनुशासन और स्वाभिमान आकाश

युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में बिलहरा मंडल क्रिकेट महाकुंभ के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ

सागर दिनांक 18 जनवरी 2026:
युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित बिलहरा मंडल क्रिकेट महाकुंभ के तृतीय चरण का 18 जनवरी को विधिवत एवं भव्य शुभारंभ किया गया। इस आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह का नया संचार किया।

शुभारंभ अवसर पर युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में मंत्री प्रतिनिधि मूरत सिंह राजपूत, रमेश चडार, संतोष पटेल सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शुभारंभ के पहले दिन खेले गए मुकाबले में बरखेड़ा महंत क्रिकेट क्लब एवं हरिओम क्रिकेट क्लब आमने-सामने रहे। हरिओम क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरखेड़ा महंत क्रिकेट क्लब ने 89 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में टीकाराम ने 34 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।

अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों की भारी उपस्थिति से वातावरण खेल भावना और जोश से ओत-प्रोत नजर आया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि—
“ना हार की चिंता, ना जीत का घमंड—खेल सिखाता है अनुशासन और स्वाभिमान।
सच्चा खिलाड़ी वही है जो जीत में विनम्र और हार में धैर्यवान रहता है।”
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया तथा आयोजन को सफल बनाने में लगे संगठन के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

राहतगढ़ मंडल के मैच परिणाम

राहतगढ़ मंडल में जूनियर 11 चंद्रापुर और चंदनहारी 11 के बीच हुए मुकाबले में जूनियर 11 ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में राजपूत क्रिकेट क्लब ने यदुवंशी 11 को 102 रन के विशाल स्कोर के साथ पराजित किया।
तीसरे मुकाबले में महाकाल मीरखेडी ने ए.जे. 11 को हराया।
दिन के अंतिम मैच में ऐरन 11 ने लोधी 11 नादनवारा को सुपर ओवर में पराजित किया।

जैसीनगर मंडल के मैच परिणाम

जैसीनगर में गेम चेंजर क्रिकेट क्लब ने रॉयल इलेवन बिछुआ को 12 रन से हराया। इस मैच में अनिकेत अहिरवार (45 रन) मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण इंडियन क्रिकेट क्लब जैसीनगर ने बम्होरी घाट टीम को वॉकओवर दिया।
तीसरे मुकाबले में बंजरिया क्रिकेट क्लब ने तेंदुडाबर को 37 रन से हराया। बंजरिया के सुगम आठिया ने हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।
चौथे मैच में गेहूंरास खुर्द क्रिकेट क्लब ने सत्ताढाना क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।

राहतगढ़ मंडल में सुरेंद्र रघुवंशी, विपिन, रोहन, छोटेलाल, दीपेश, राजा, बाबू, महेंद्र, रामकुमार, गोलू, सलमान, विक्की, आयुष सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
वहीं जैसीनगर मंडल में डब्बू आठिया, अनूप दुबे, आकाश विश्वकर्मा, रामकुमार, छोटू, यशपाल, विकास, विनोद, मोहित, राधे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

बिलहरा शुभारंभ अवसर पर इंद्राज राजपूत, राघवेंद्र सिंह राजपूत, राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष गौरव गर्ग, अजय राजपूत, शैलेंद्र राजपूत, वीरेंद्र, आकाश पांडेय, सोनू पटेल, अजय लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

क्रिकेट महाकुंभ के इस तृतीय चरण ने एक बार फिर सिद्ध किया कि युवा शक्ति संगठन युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment

Read More