
मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
करेली: सड़क हादसे में घायल बच्ची को युवक ने CPR देकर बचाई जान, ‘भगवान का अवतार’ बनकर आया फरिश्ता
करेली बरमान रोड पर गोंगावारी के पहले दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बच्ची की हालत इतनी नाजुक हो गई कि उसकी नब्ज (पल्स) तक बंद होने लगी और सांसें थमने जैसी स्थिति बन गई।

इसी दौरान मौके पर मौजूद एक युवक किसी फरिश्ते की तरह सामने आया। उसने बिना देर किए बच्ची को सीपीआर (CPR) देना शुरू किया। कुछ ही क्षणों में बच्ची की सांसें वापस आने लगीं और वह होश में आ गई। युवक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बच्ची की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार दुबे ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और अपने कैमरे में कैद भी कर लिया। उन्होंने बताया कि जिस तरह युवक ने घबराए बिना वैज्ञानिक तरीके से सीपीआर दिया, वह काबिले-तारीफ है। लोगों ने उसे ‘भगवान का अवतार’ तक कह डाला।
जान बचाने वाले युवक की पहचान फिलहाल अज्ञात बनी हुई है। घटना के बाद वह चुपचाप वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने उसकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मानवता के उदाहरण आज के समय में बहुत दुर्लभ हैं।
घायल बच्ची को बाद में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सही समय पर सही कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है।











