इंदौर जल संकट को लेकर सागर में NSUI का प्रदर्शन, सीएम का पुतला दहन का प्रयास

इंदौर जल संकट को लेकर सागर में NSUI का प्रदर्शन, सीएम का पुतला दहन का प्रयास

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले को लेकर सागर में भाजपा सरकार के खिलाफ NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन NSUI जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी के नेतृत्व में कालीचरण चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण इंदौर में दूषित पानी की आपूर्ति हुई, जिससे कई लोगों की जान चली गई, लेकिन अब तक जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला दहन करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समय रहते पुतला छीन लिया और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद भी NSUI कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

Byte: अक्षत कोठारी, जिला अध्यक्ष NSUI

Leave a Comment

Read More