थाना गौरझामर पुलिस ने 14 पेटी देशीमदिरा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


थाना गौरझामर जिला सागर
दिनांक : 21.01.2026

अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

थाना गौरझामर पुलिस ने 14 पेटी देशी मदिरा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं संग्रहण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिंहा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी  शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में थाना गौरझामर पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.01.2026 को थाना गौरझामर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भटुआ टोला, सुनार नदी के पास अवैध शराब का परिवहन एवं संग्रहण किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल अनीरा बाबा मंदिर रोड, भटुआ टोला पहुँची, जहाँ एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शराब की पेटियाँ उतारते व जमा करते हुए दिखाई दिया।
पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम
सत्यम लोधी पिता संतोष लोधी,
उम्र 31 वर्ष, निवासी भुजबल के घर के पास, नयापुरा, गौरझामर,
थाना गौरझामर, जिला सागर बताया।
जप्ती की कार्यवाही
टॉर्च की रोशनी में मौके पर तलाशी लेने पर —
14 खाकी रंग की पेटियाँ (कार्टून)
प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव देशी लाल मसाला शराब
कुल 700 पाव
कुल मात्रा 126 बल्क लीटर
अनुमानित कीमत 70,000/- रुपये
प्रत्येक पाव 180 ML, कंपनी सीलबंद
अवैध रूप से रखे पाए गए।
आरोपी से शराब रखने व परिवहन संबंधी लाइसेंस/अनुमति पत्र मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
वैधानिक कार्यवाही
आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखने एवं परिवहन करने का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर थाना गौरझामर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा शराब विधिवत जप्त कर सुरक्षित रखी गई।

सराहनीय योगदान

उक्त सफल कार्यवाही में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही —
नासिर फारुकी — थाना प्रभारी, गौरझामर
प्रधान आरक्षक 86 रवि राय
प्रधान आरक्षक 951 अनिल कन्नौजिया
प्रधान आरक्षक 906 अशोक सिंह
आरक्षक 1810 मुकेश
आरक्षक 734 शिवप्रताप
आरक्षक 123 अरुण
आरक्षक 208 प्रमोद
आरक्षक 482 दुर्गेश
आरक्षक 101 नीतू रघुवंशी
सैनिक 85 अकरम
पुलिस का संदेश
सागर पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी

Leave a Comment

Read More