
धानक मुनि महाराज की जयंती पर निकले चल समारोह का सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत
सागर।
माँ सरस्वती जयंती एवं जैन संत धानक मुनि जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर शहर में श्रद्धा और उत्साह से भरा भव्य चल समारोह आयोजित किया गया। यह चल समारोह मोती नगर से प्रारंभ होकर विजय टॉकीज, तीन बत्ती होते हुए चकराघाट पर सम्पन्न हुआ।
चल समारोह जैसे ही शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती पहुँचा, वहां शहर सेवा दल अध्यक्ष सिन्टू कटारे के नेतृत्व में सेवादल परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।
सेवादल परिवार द्वारा किए गए स्वागत से चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं और संत अनुयायियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से नजर आई।
इस अवसर पर संजय चौरसिया, तरुण सैनी, राकेश जैन, टिंगू, फहीम अंसारी, अन्नू घोषी, लकी पंडा, रवि जैन सहित बड़ी संख्या में सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
शहरवासियों ने माँ सरस्वती एवं धानक मुनि महाराज के जयकारों के साथ चल समारोह का जगह-जगह स्वागत किया। आयोजन ने सामाजिक समरसता, धार्मिक सौहार्द और सेवा भावना का सुंदर संदेश दिया।











