सुरखी में युवा शक्ति संगठन के क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, पांचों मंडलों में दिखा खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह

सुरखी में युवा शक्ति संगठन के क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, पांचों मंडलों में दिखा खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह

क्रिकेट महाकुंभ केवल खेल नहीं युवाओं का उत्सव है: आकाश सिंह राजपूत

सागर दिनांक 22 जनवरी 2026:

क्रिकेट महाकुंभ केवल खेल नहीं, बल्कि युवाओं का उत्सव है! यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने, अनुशासन और टीम भावना का विकास करने, और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक सम्मानजनक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है यह बात युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने सुरखी में क्रिकेट महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर कहीं उन्होंने कहा कि
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस महाकुंभ में 500 से अधिक टीमें और हजारों खिलाड़ी शिरकत करते हैं, जो इसे एक विशाल और उत्सवपूर्ण आयोजन बनाता है। यह आयोजन युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में किया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है।
युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 22 जनवरी को सुरखी मंडल के चक्र मैदान में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरमन दादा नगर परिषद अध्यक्ष, सत्यनारायण तिवारी, पवन दुबे, कमलेश पांडे, अरुण गौतम, नर्मदा सिंह, ओंकार सिंह, सत्येंद्र सिंह, संदीप ठाकुर, गोविंद सिंह (मोकलपुर) द्वारा किया जिसमें विशेष रूप से युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, एवं मूरत सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

क्रिकेट महाकुंभ के अंतर्गत सुरखी सहित सीहोरा, बिलहरा, राहतगढ़ एवं जैसीनगर मंडल में लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस महाकुंभ में ग्रामीण अंचल के युवाओं में खेल के प्रति गजब का उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।

शुभारंभ अवसर पर सुरखी मंडल में एक रोमांचक मुकाबला नारायणपुर क्रिकेट क्लब एवं मोकलपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। नारायणपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोकलपुर क्रिकेट क्लब ने 42 रन बनाकर मात्र 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

सीहोरा मंडल के परिणाम:

पहले मैच में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने जूनियर 11 को 81 रनों से पराजित किया।
दूसरे मैच में टाइगर सीसी ने सूर्या सीसी को 19 रनों से हराया।
तीसरे मुकाबले में मां ज्वाला क्रिकेट क्लब ने राधे क्रिकेट क्लब को 1 रन से शिकस्त दी।
चौथे मैच में ढकरानिया क्रिकेट क्लब ने रूपऊ क्रिकेट क्लब को 60 रनों से पराजित किया।

बिलहरा मंडल के परिणाम:

पहले मैच में जय हो अगरा ने दोस्ती क्रिकेट क्लब को 2 रन से हराया।
दूसरे मैच में स्टार 11 ने महाकाल 11 को 1 रन से पराजित किया।
तीसरे मैच में सियावर 11 ने सहजपुरी खुर्द 11 को 7 विकेट से हराया।
चौथे मैच में रायल 11 ने चारटोरिया क्रिकेट क्लब को 43 रनों से शिकस्त दी।

राहतगढ़ मंडल के परिणाम:

पहले मैच में महाकाल क्रिकेट क्लब ने एकता क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया।
दूसरे मैच में रजवास क्रिकेट क्लब ने चंदन हारी क्रिकेट क्लब को 1 रन से पराजित किया।
तीसरे मैच में मानकी 11 ने सेमरामेड़ा को 8 विकेट से हराया।
चौथे मैच में मानकी सलैया क्रिकेट क्लब ने घोषी क्रिकेट क्लब को 19 रनों से हराया।

जैसीनगर मंडल के परिणाम:

पहले मुकाबले में पिपरिया क्रिकेट क्लब ने परगासपुरा को पराजित किया।
दूसरे मैच में बजरंग क्रिकेट क्लब ने कंकर कुइया को 54 रनों से हराया।
तीसरे मैच में बांसा क्रिकेट क्लब ने सरखड़ी क्रिकेट क्लब को 1 रन से हराया।
चौथे मैच में खुर्द क्रिकेट क्लब ने कमेटी जैसीनगर क्रिकेट क्लब को 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

इस अवसर पर पुष्पेंद्र,दिनेश, रोशन, शिवम, संजय, श्रेयांश, कौशल, विक्रांत, नासिर, अतुल, सुरेंद्र लोधी, देवेंद्र, बसंत, रविंद्र, गब्बर, राघवेंद्र, आशीष, अजय, बलराम, नरेंद्र, आनंद, वैभव, सचिन, अंकित, अमित, विपिन, अनूप मुनिराज, गजभान, मोहित, निरंजन, यशपाल, दिवस सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खिलाड़ी एवं युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More