
विवि: वाणिज्य विभाग की शोधार्थी अंकिता राजपूत को मिली पी.एच.डी. उपाधि
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के वाणिज्य विभाग की शोधार्थी सुश्री अंकिता राजपूत, पिता श्री पी. एस. राजपूत को पी-एचडी उपाधि प्राप्त हुई है. उन्होंने ‘भारतीय बैंकों के विलय से पहले और बाद के मूल्यांकन का विश्लेषणात्मक अध्ययन (चुनिंदा सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के विशेष संदर्भ में)’ विषय पर शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। यह शोध कार्य विभाग के शिक्षक डॉ. गौतम प्रसाद के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डी. के. नेमा, विभाग के सभी शिक्षकों और शोधार्थियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
Post Views: 98











