
थाना मोतीनगर जिला सागर दिनांक 23/01/26
रात्रि में घर में घुसकर डंडे से हमला कर जन से मारने की धमकी देने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 22.01.2026 को फरियादी देवेन्द्र यादव पिता स्व. सुखलाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी नीलकंठ मंदिर के पास, बल्लभनगर वार्ड, सागर द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 21.01.2026 की रात्रि लगभग 11:00 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का लालू यादव अपनी स्कूटी से उसके घर के सामने आकर फरियादी की पत्नी से अभद्रता करते हुए सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद करने लगा।
फरियादी द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद वह अपने घर के अंदर चला गया। कुछ समय पश्चात लालू यादव, आकाश यादव एवं राहुल यादव हाथों में डंडा एवं चाकू लेकर जबरन फरियादी के घर में घुस आए और अश्लील गालियां देते हुए हमला कर दिया।
इस दौरान लालू यादव ने डंडे से फरियादी की पीठ पर वार किया, जिससे गंभीर चोट आई, वहीं राहुल यादव एवं आकाश यादव ने फरियादी के गालों पर चाटें मारी, जिससे दोनों गालों में सूजन एवं चोटें आईं। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक अंतर्गत
धारा 331(6), 296(ए), 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
त्वरित एवं प्रभावी पुलिस कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर त्वरित कार्रवाई करते हुए—
राहुल उर्फ लेखराम यादव, पिता मुन्नालाल यादव, उम्र 23 वर्ष
आकाश उर्फ मट्टू यादव, पिता मुन्नालाल यादव, उम्र 25 वर्ष
(दोनों निवासी— ईतवारी टोरी, सागर)
को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं चाकू जप्त किए गए। तत्पश्चात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आपराधिक रिकॉर्ड
राहुल उर्फ लेखराम यादव के विरुद्ध पूर्व में अपराध क्रमांक 611/2020 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध है।
आकाश उर्फ मट्टू यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जसवंत राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर),
सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट,
प्रधान आरक्षक नदीम शेख,
प्रधान आरक्षक महेन्द्र चंदौर का सराहनीय योगदान रहा।
थाना मोतीनगर पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है एवं कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।











