
साई बाबा की और भूतेश्वर मन्दिर की पालकी यात्रा का सेवादल परिवार ने किया भक्ति भाव से स्वागत…
सागर-
परंपरा अनुसार साई बाबा की और भूतेश्वर मन्दिर से वसंत पंचमी के पावन पुनीत पर्व पर पालकी यात्रा का प्रतिबर्ष आयोजन किया जाता है उसी श्रृंखला मे इस बर्ष भी पालकी यात्रा का आयोजन किया गया जिस का तीन बत्ती पर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्ण भक्ति भाव मे स्वागत किया, यात्रा मे शामिल भक्तो पर पुष्प बर्षा की गई पालकी मे विराज मान बाबा की चरण पादुकाओ और भगवान् भूतेश्वर भोले नाथ का पूजन किया गया एवं परसादी वितरण किया गया, स्वागत कर्ताओं मे शहर सेवादल जिलाध्यक्ष सिन्टू कटारे, बरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश पंडा, जागेश्वर पांडे, अन्नू घोषी, अंकुर यादव, भरत शुक्ला, प्रवीण यादव, छोटू तिवारी, लकी पंडा, सजल जैन, आकाश नामदेव आदि जन उपस्थित रहे
Post Views: 24











