विश्वविद्यालय : कुलपति ने सौपे अग्निवीरों को प्रमाण पत्र

विश्वविद्यालय : कुलपति ने सौपे अग्निवीरों को प्रमाण पत्र
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने महार रेजीमेंट सेंटर के अग्निवीरों को रोजगारोन्मुख पाठयक्रम के प्रमाण पत्र सौपे गये । विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज के माध्यम से पंजीयन जून माह में प्रांरभ किये गये थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. यशवंत सिंह ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि मेजर राजीव दवे (जीएसओ1) महार रेजीमेंट सेंटर रहे ।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कुलपति सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. सुशील कुमार काशव ने माननीय कुलपति प्रो. वाय.एस. ठाकुर का स्वागत किया। कम्युनिटी कॉलेज द्वारा कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.पी. उपाध्याय का स्वागत किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. काशव ने बताया की कम्युनिटी कॉलेज के माध्यम से संचालित सार्टिफिकेट कोर्स इन प्रोफेशनल कम्युनिकेशन में 332 एवं सार्टिफिकेट कोर्स इन इंटरप्रेन्योरशिप में 258 विधार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनका पंजीयन जून में किया गया है ।
माननीय कुलपति प्रो. वाय.एस ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना की एक इकाई के रूप में महार रेजीमेंट जहां जांबाज एवं कुशल सैनिक तैयार कर रही है। वहीं एक विश्वविद्यालय के रूप में हम अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुये उन्हे शैक्षणिक, व्यावसयिक एवं तकनीकि दक्षता के साथ डिग्री भी प्रदान कर रहे है। ताकि जवान सेवाकालीन समय में भी अपनी शिक्षा जारी रख सकें। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मेजर राजीव दवे (जीएसओ1) ने कहा कि वर्तमान में अग्निवीरों को बेसिक कंप्यूटर एवं एआई एवं आधुनिक तकनीकी जैसे ड्रोन, प्रशिक्षण की आवश्यकता है। तकनीकी ज्ञान होने पर वे कार्य को उपयोगिता के साथ कर सकेगें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय ने बताया कि हम कम्युनिटी कॉलेज कोर्स में विस्तार कर रहे है। अग्निवीरों को ध्यान में रखते हुये हम विशेष ड्रोन टैक्नोलॉजी कोर्स डिजाईन कर रहे है। कंप्यूटर एवं बेसिक कोर्स एवं योगा इस साल अग्निवीरों को दिया जा सकेगा। विश्वविद्यालय शैक्षणिक गतिविधि के निर्देशक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि अग्निवीरों की बहुत ही कठिन होता है। अग्निवीरों को मैंटल हैल्थ के लिये योगा और वेलसेंन कोर्स दिया जा सकता है। जो बहुत ही लाभदायक होगा। इस मौके पर कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. वंदना राजोरिया और डॉ शालिनी चौथरानी ने कोर्स को लेकर अपने अपने विचार रखें। इस मौके पर महार रेजीमेंट सेंटर के सुबेदार संजय कुमार साहो, सुबेदार मेजर त्रिकोल सिंह सहित कम्युनिटी कॉलेज कार्यालय सहायक निशांक शर्मा, अनुराग बृजपुरिया, बंसत माझी राकेश अहिरवार मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Read More