गणतंत्र दिवस को लेकर गोपालगंज पुलिस का विशेष सुरक्षा अभियान, संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग

गणतंत्र दिवस को लेकर गोपालगंज पुलिस का विशेष सुरक्षा अभियान, संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग
सागर।
पुलिस अधीक्षक सागर  विकास सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ललित कश्यप के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी गोपालगंज  घनश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए गोपालगंज थाना पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में शनिचरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री नीरज जैन एवं गोपालगंज थाना पुलिस स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं व्यस्ततम इलाकों—शनिचरी एवं शुक्रवारी बाजार, बस स्टैंड, बीएमसी परिसर सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण किया गया।
अभियान के दौरान होटल, लॉज, ढाबा आदि की सघन चेकिंग की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस द्वारा आम नागरिकों से भी सतर्क रहने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Comment

Read More