नैनो मेटेरियल एवं नैनो टैक्नोलॉजी पर सेमीनार सम्पन्न

नैनो मेटेरियल एवं नैनो टैक्नोलॉजी पर सेमीनार सम्पन्न
सागर, दिनांक 24 जनवरी 2026/ शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी के सरंक्षण एवं निर्देशन में ’’रिसेंन्ट टेंड एण्ड नैनो टेक्नोलॉजी’’ विषय पर रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमीनार का सफल आयोजन किया गया। सेमीनार का उद्घाटन मंचासीन मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र कुमार व्यख्यात वैज्ञानिक बिलासपुर एवं जनभागीदारी अध्यक्ष  मनीषा विनय मिश्रा एवं अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण के साथ प्रारंभ हुआ। सेमीनार समन्वयक डॉ. संतोष नारायण चढ़ार ने सेमीनार की रूप रेखा प्रस्तुत की एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये अतिथि एवं विषय विशेषज्ञों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष मनीषा विनय मिश्रा ने सेमीनार की सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं। मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र कुमार ने सीमेंट एवं कंक्रीट में नैनो टैक्नोलॉजी के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की तथा नैनो मेटैरियल की भिन्नता एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला। जबलपुर सिहोरा से पधारे विषय विशेषज्ञ डॉ. राहुल शर्मा ने रेअर अर्थ का सोलर लाइट मेें योगदान पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नैनो साइंस के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. रितु यादव प्राध्यापक रसायन शास्त्र डॉ. हरिसिंह गौर वि.वि. सागर ने की इस सत्र में अनेक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रोें का वाचन किया।
सेमीनार के दूसरे दिन मुख्य वक्ता डॉ. सतीश शिल्पी डी.आई.डी. वि.वि. देहरादून ने कैंसर उपचार हेतु ड्रग डिलीवरी एवं नैनो कैरियर के निर्माण पर उपयोग होने वाली तकनीक पर रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया। विशिष्ट वक्ता डॉ. विकास जैन प्राध्यापक फार्मेसी डॉ. हरि सिंह गौर वि.वि. सागर ने जैनेटिक इंजीनियरिंग तकनीक के माध्यम से नैनो मेडिसिन द्वारा अनुवांशिकीय विकृति को कैसे दूर किया जा सकता है इस पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। तकनीकी सत्र में पुनः शोधार्थियों अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. सतीश शिल्पी ने की। सेमीनार के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि दुबे प्राध्यापक समाज शास्त्र ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं अन्तर्विषयक शोध कार्यों को करने पर जोर दिया। संस्था प्रमुख डॉ. आनंद तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम की सफलता पर बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सोनी एवं  नंद किशोर लोधी ने किया तथा अतिथियों का आभार विभागध्यक्ष डॉ. ए.एच. अंसारी ने किया सेमीनार में विभाग से  देशराज सिंह ठाकुर,  विवेेक द्विवेदी,  नीरज बलाही, पूनम कोहली, निक्की बांगर, आशीष रैकवार अरूणेश, प्रतिभा,  अर्चना जगेत,  गौतम जाटव एवं मनीष कोरी की सक्रिय भूमिका रही कार्यक्रम में दोनों दिवसों मं समस्त महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ उपस्थिति रहा।

Leave a Comment

Read More