श्री रामचरितमानस प्रसारिणी सनाढ्य मंडल की मासिक बैठक संपन्न

श्री रामचरितमानस प्रसारिणी सनाढ्य मंडल की मासिक बैठक संपन्न
देवरी। मानस भवन देवरी में श्री रामचरितमानस प्रसारिणी सनाढ्य मंडल देवरी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों और सामाजिक सरोकारों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में मंडल के अध्यक्ष लखन चौबे, सचिव ब्रजेश चौबे, कोषाध्यक्ष अरविंद शांडिल्य सहित संरक्षक श्याम सुंदर कटारे उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनिल दुबे, अभय चंसोरिया, अनिल उपाध्याय, विनोद दुबे, जगदीश पस्टारिया, मुकेश उपाध्याय, शौर्य चौबे, प्रवीण चौबे, अरविंद रावत, राकेश चंसोरिया, मुकेश चंसोरिया, मुकेश पाराशर, दीनदयाल गोस्वामी, भोले शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
बैठक में समाज के उत्थान, आपसी समन्वय और धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

Read More