शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम गांधी प्रतिमा के समक्ष हुआ संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम गांधी प्रतिमा के समक्ष हुआ संपन्न

सागर

हर माह को होने वाले शहर कांग्रेस सेवादल के मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रतिमा,पुरानी गल्ला मंडी पर आन-बान-शान से संपन्न हुआ। ध्वजारोहण पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस कमेटी महेश जाटव और प्रदेश सेवादल के महासचिव विजय साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने सेवादल परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी–जी राम जी)” कर दिया है। यह केवल नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि ग्रामीणों के वैधानिक रोजगार अधिकार को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया गंभीर कदम है। वर्ष 2005 में यूपीए सरकार द्वारा लागू मनरेगा एक अधिकार आधारित कानून है। इसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को रोजगार मांगने का कानूनी अधिकार प्राप्त है और यदि 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो बेरोजगारी भत्ता देना अनिवार्य प्रावधान है।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ कांग्रेसी राजा साहू के भाई,ब्लाकाध्यक्ष हेमराज रजक के भतीजे और मोहन नगर वार्ड निवासी मनोहर लाल शुक्ला के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से दिंवगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की।
कार्यक्रम में पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,जितेन्द्र सिंह रोहण,राकेश राय,संदीप चौधरी,हरिश्चन्द्र सोनवार,सागर साहू,एड.वीरेन्द्र राजे,हेमराज रजक,योगराज कोरी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,रेखा सोनी,रजिया खान,गीता पटेल,दीनदयाल तिवारी,मुकेश खटीक,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,आनंद हैला,अंकुर यादव,प्रवीण यादव,परख शुक्ला,फहीम अंसारी,शिवा चौधरी,सत्यम रोहित,लल्ला यादव,साजिद राईन,नफीस खान,मयंक ठक्कर,दीपेन्द्र राजपूत, भोला सेन,रोहित वर्मा,कल्याण अहिरवार,सुरेंद्र करोसिया,राजा बुंदेला आदि जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More