गणतंत्र दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान

गणतंत्र दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान
देवरी/समनापुर।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय समनापुर (देवरी) में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
यह आयोजन स्वर्गीय पं. भागवत चौबे (टाऊजी) की स्मृति में, चौबे परिवार समनापुर के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कक्षा 2024–25 एवं वर्ष 2023–24 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र आशीष चौबे (ललौनी) को ₹11,000 की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सात कक्षाओं से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र ₹500 की नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्थिल शांडिल्य रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अतुल दुबे (शास्त्री) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन देना समाज की जिम्मेदारी है और इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत समनापुर की सरपंच  रामली चौबे, सचिव पी. सी.  अनिल मिश्रा सहित ग्रामवासी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैलेष चौबे एवं प्रवीन चौबे का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

Read More