
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन
सागर, 26 जनवरी 2026
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय हाईस्कूल मकरोनिया में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उनके साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मिलेट्स आधारित मध्यान्ह भोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की उन महिलाओं से भी संवाद किया, जिन्होंने मध्यान्ह भोजन तैयार किया था। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत कर शिक्षा, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, श्याम तिवारी, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के. वी., सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।











