
अमरमऊ की पिंकी को मिला ‘प्रशासनिक संबल’; घर पहुँचे कलेक्टर ने बड़े भाई की तरह दी सेहत और पोषण की सलाह
प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव को ही प्राथमिकता दें – कलेक्टर
सागर 27 जनवरी 2026
कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रशासनिक संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की है। शाहगढ़ विकासखंड में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमरमऊ की 6 माह की हाई रिस्क गर्भवती माता पिंकी पति सुनील अहिरवार के बारे में जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुशलक्षेम जानने स्वयं उनके घर पहुंच गए।
कलेक्टर ने हाई रिस्क माता से उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना, इस दौरान हाई रिस्क माता का वजन मात्र 48 किलोग्राम होना तथा ब्लड प्रेशर संबंधी शिकायत होने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने महिला को नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच कराने, तनाव से दूर रहने तथा डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाएं लेने की सलाह दी। साथ ही पौष्टिक आहार जैसे दूध, फल, हरी सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन युक्त भोजन नियमित रूप से लेने की सलाह दी ताकि गर्भावस्था में होने वाली जटिलताओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अच्छा पोषण मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, जिससे एनीमिया और अन्य जटिलताओं से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हाई रिस्क माता को नियमित जांच कराने और सरकारी योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रसव पूर्व जांच और पोषण सहायता का लाभ उठाने की भी सलाह दी एवं सुरक्षित प्रसव की शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आमजन से अपील की कि प्रसव के लिए संस्थागत प्रसव को ही प्राथमिकता दें, ताकि मां और बच्चे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को शून्य करने का लक्ष्य है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
स्वास्थ्य अमले को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
कलेक्टर ने बीएमओ और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए कि पिंकी अहिरवार जैसी सभी हाई रिस्क माताओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाए। प्रसव के समय 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता में 1 मिनट की भी देरी न हो।उन्होंने स्पस्ट निर्देश दिए कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हाई रिस्क माताओं की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने और आपात स्थिति में तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौष्टिक आहार और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राही तक पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।











