कलेक्टर प्रतिनिधियों की माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका पूरी संवेदनशीलता पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित करे- सीईओ विवेक के वी

कलेक्टर प्रतिनिधियों की माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका पूरी संवेदनशीलता पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित करे- सीईओ विवेक के वी

सागर 28 जनवरी 2026
कलेक्टर प्रतिनिधियों की माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका पूरी संवेदनशीलता पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित करे। उक्त निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक केवी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 2026 की कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्री अभय श्रीवास्तव,  राहुल शर्मा,  अतिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि मौजूद थे।

जिला पंचायत सीईओ  विवेक के वी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए अपना कार्य संपादित करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि समस्त कलेक्टर प्रतिनिधि निर्धारित समय पर संबंधित थाने में उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष के साथ प्रश्नपत्र निकलवायेंगे।

थाने से प्रश्नपत्र निकालते समय प्रत्येक दिन केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष तथा थाना प्रभारी एवं कलेक्टर के प्रतिनिधि थाने में रखी अभिरक्षा पंजी क्र.01 में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करेंगे। प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेंगे। थाने से प्रश्नपत्र निकलवाने के उपरांत केन्द्राध्यक्ष / सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे।

परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन मण्डल के निर्देशानुसार बंद कराकर एक अलमारी में सील कर यह देखेंगे कि किसी के पास मोबाइल फोन शेष नहीं है। प्रश्नपत्रों के बॉक्स खोले जाने के पूर्व बॉक्सो के छः तरफ का वीडियो बनाकर प्रातः 08.30 के पूर्व प्रतिदिन माध्यम शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा नामित व्यक्ति को भेजेंगे। मोबाइल फोन सील्ड कर रखवाने का घोषणा पत्र प्रारूप-6 को प्रातः 08. 30 बजे अपलोड करेंगे। परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम/केन्द्राध्यक्ष के कक्ष में प्रश्नपत्रों के कोई भी पैकेट नहीं खोले जावें। केन्द्राध्यक्षों द्वारा पर्यवेक्षकों को प्रदत्त प्रश्नपत्रों के पैकेट सील्ड है एवं उन्हें आबंटित कर पंजी प्रविष्ट कर हस्ताक्षर करायेंगे।केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रश्नपत्रों का सील्ड बॉक्स प्रातः 08.30 बजे के पूर्व नहीं खोला गया है, तथा प्रातः 08.45 बजे के पूर्व पर्यवेक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10.00 बजे तक उपस्थित रहकर परीक्षा के सुचारू रूप से प्रारंभ होने के उपरांत ही परीक्षा केन्द्र छोड़ेंगे। निर्धारित समयावधि में कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए परीक्षा तिथियों में परीक्षा संपादित कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Read More