
सागर में पार्षद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
खेल हमारे जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं-मुहासा
सागर 29 जनवरी। आज सागर स्टेडियम के मैदान में पार्षद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मधुकर शाह वार्ड के सम्मानीय पूर्व हॉकी खिलाड़ी श्री अब्बास खान एवं जिला कांग्रेस पार्टी ग्रामीण अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुहासा एवं नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव नें इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष ज्योतिषी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज रजक,नगर निगम के पार्षद गण श्रीमती रोशनी वसीम खान, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,शिवशंकर गुड्डू यादव, श्रीमती सीमा कमल चौधरी अजय अहिरवार,संजय रोहिदास,प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती रेखा सोनी,महिला नेत्री श्रीमती अर्चना कनौजिया, महेश अहिरवार की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में नॉकआउट प्रक्रिया से मैच किया जा रहे हैं इसमें 16 टीमों की भागीदारी हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण भूपेंद्र मुहासा नें कहाँ की सारे खेल हमारे जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं। युवा वर्ग को मोबाइल सें निकलकर मैदान में उतरना चाहिए।
पार्षद कप क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजक पार्षद श्रीमती रिचा सिंह ने कहा कि हमारे शहर के स्थानीय युवाओं को इस मंच के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।











