सागर। थाना केंट जिला सागर अप.क्र 680 / 23 धारा 420,386 ताहि थाना केंट जिला सागर क्षेत्रातंर्गत दिनांक 21.09.23 को फरियादी तेजस राठौर पिता रंजीत राठौर. नि. सदर बाजार सागर ने थाना पर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 10. 03.23 को आरोपी मिहिर यादव अपने साथी संभव दुवे के साथ मिलकर रूपये को दोगुना करने का लालच देकर छलपूर्वक तेजस राठौर से 25,000/- रूपये लिये इसके बाद अलग-अलग दिनांक पर करीब पांच महीनों में बारह लाख पचास हजार रूपये एवं पैसा वापिस मांगे जाने पर घर की अल्मारी से जेवर निकालकर देने को कहा गया मना करने पर गंभीर रूप से मारपीट तथा हत्या की धमकी दी गई जिस पर डर कर फरियादी तेजस राठौर ने तीन बार में अपने परिवारजन की बिना जानकारी के सोने के जेवरात सोने का हार 01 नग, अंगूठी 09 नग, सोने की बाली 01 जोड़, सोने की चेन 03 नग दिये जो प्रकरण पंजीबद्ध किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये स्वयं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस. बिजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में जिले की सायबर टीम से लेकर थाना केंट के स्टाफ को लगाया गया । दौरान विवेचना आरोपी 1 मिहिर यादव पिता मनीभूषण कुमार यादव उम्र 18 साल 8 माह नि. श्रीराम कालौनी 2 संभव दुवे पिता प्रेमशंकर दुवे उम्र 18 साल 03 माह नि. रमझिरिया 3 छोटू उर्फ रमन उर्फ सिवनव पिता गोविंद बख्सी उम्र 24 साल नि. झंडा चौक थाना गोपालगंज सागर से सोने के जेवरात कुल बजनी 174 ग्राम के कीमती करीबन दस लाख रूपये के जप्त किये गये आरोपी छोटू उर्फ रमन के द्वारा एक सोने की चेन आईआईएफएल कंपनी में जमा कर गोल्ड लोन ले लिया गया था जो कंपनी से बरामद किया गया बाकी आरोपी संभव दुवे से एक सोने की चेन बजनी 70 ग्राम कीमती चार लाख रूपये तथा आरोपी मिहिर के कब्जे से 09 नग सोने की अगूंठी, एक सोने का हार, एक जोड़ कान की बाली, एक सोने की चेन कुल कीमती करीबन पांच लाख रूपये के जेवरात जप्त किये गये नगद रकम के संबंध में करीबन पांच लाख रूपये आरोपी मिहिर यादव के द्वारा अपने पिता को देना जिस संबंध में बैंक एकाउंट की तलाशी ली जा रही है और करीबन पांच से छः लाख रूपये स्वयं तथा दोस्तो के साथ घूमने फिरने एवं सागर व इंदौर में पार्टी देने में खर्च होना बताया गया है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है ।