Search
Close this search box.

मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, दुकानदार पर बरसाए डंडे,खुलेआम चली लाठियां

MP : मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़, दुकानदार पर बरसाए डंडे,खुलेआम चली लाठियां


सतना। शहर के भरहुत नगर क्षेत्र में दर्जन भर गुंडों ने हंगामा मचाते हुए एक मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की और दुकानदार पर जमकर डंडे बरसाए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भरहुत नगर में नाहर नर्सिंग होम के पास संचालित एक मेडिकल स्टोर में घुसकर दर्जन भर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथों में डंडे- रॉड और चाकू लेकर पहुंचे। बदमाशों ने मेडिकल स्टोर और वहां संचालित क्लिनिक में घुस कर तोड़फोड़ की और दुकानदार शरद वाधवानी की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच शोर सुनकर आसपास के अन्य दुकानदार भी वहां पहुंचे तो बदमाशों ने सड़क पर आकर लाठियां लहराईं और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर हुई इस वारदात के वक्त वहां मौजूद रहा और उस रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स डरा-सहमा नजर आया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जाता है इस घटना के लगभग 1 घंटे पहले भी ये बदमाश शरद के मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। वे किसी को तलाश रहे थे। शरद ने तब उन्हें वहां से यह कह कर विदा कर दिया था कि उन्हें जो करना है वो उसके परिसर से बाहर जाकर करें। लगभग 1 घंटे बाद बदमाश हाथ मे लाठी- डंडे, रॉड और चाकू लेकर लौटे और हफ्ते की मांग करते हुए सीधे हमलावर हो गए। शरद वाधवानी ने बताया कि आरोपियों में राहुल सिंह, अंशु उरमलिया, शिब्बू सोनी, रोहित सिंह, अनुराग पांडेय, रवि चौधरी, सौरभ दाहिया शामिल थे। घटना में शरद को गंभीर चोटें आई हैं जबकि उसका साथी जितेंद्र भी घायल हुआ है। मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हुई इस घटना से आक्रोशित व्यापारी शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे। चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा और जितेंद्र सिंह, रोमिल छाबड़िया, राहुल छाबड़िया, रवि बसन्तानी समेत कई व्यापारी थाना में तब तक मौजूद रहे, जब तक कि एफआईआर दर्ज नहीं हो गई। कोलगवां पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 294, 506 और 327 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Read More