जबलपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। वारदात में दो महिला सहित तीन लोग घायल हुए है जिन्हें कि इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना पौड़ी खुर्द गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य जब घर पर सोने की तैयारी कर रहें थे। तभी अज्ञात बदमाश घर के अंदर घुसे और धारदार हथियार से तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गोसलपुर थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि पौड़ी खुर्द गांव में रहने वाले किशन सिंह जब अपनी पत्नी सिया बाई और बहू कुसुम सिंह के साथ खाना खाने की तैयारी कर रहें थे। तभी घर पर चार से पांच लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। शोर सुनकर गांव के लोग जब तक किशन सिंह के घर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वारदात की वजह क्या है यह अभी स्पष्ट नही हो पाई है। एसडीओपी के मुताबिक तीनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूछताछ के दौरान घायलों से किसी तरह की जानकारी नही मिल पाई है। गोसलपुर थाना पुलिस गांव में लगातार पूछताछ कर रही है। एसडीओपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।