महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,पार्षद,पदाधिकारी,कार्यकर्ता नगर के गणमान्य जनों के साथ प्रारंभ किया जनसंपर्क
सागर। भारतीय जनता सागर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आज नवरात्रि के प्रथम दिवस गृह वार्ड अंबेडकर से सघन जनसंपर्क प्रारंभ किया।जन संपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी,स्थानीय पार्षद सरिता विशाल खटीक, रूबी कृष्ण पटेल, पार्षद गण,पदाधिकारी,कार्यकर्ता के गणमान्य जन व बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड वासी उपस्थित रहें।
जनसंपर्क विधायक कार्यालय से प्रारंभ हुआ जनसंपर्क के दौरान श्री शैलेंद्र जैन ने घर घर पहुंचकर वार्ड वासियों से जीत का आशीर्वाद मांगा वहीं वार्ड वासियों द्वारा श्री शैलेंद्र जैन का जगह जगह फूल माला शाल श्री फल से स्वागत किया एवं ऐतिहासिक जीत हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सागर में चल रहें विकास कार्यों के पत्रक वितरित कियें। प्रथम दिवस में अंबेडकर वार्ड के साथ सूबेदार वार्ड में भी विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने घर घर पहुंचकर जनसंपर्क किया जनसंपर्क कार्यक्रम का विराम सूबेदार वार्ड के में हुआ मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि दिनांक 16/10/23 सोमवार को जनसंपर्क हरिसिंह गौर वार्ड एवं इंद्रा नगर वार्ड से दोपहर 01 बजे से प्रारंभ होगा।
जनसंपर्क कार्यक्रम में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, रामकुमार साहू, नितिन बंटी, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, धर्मेन्द्र खटीक, अनूप उर्मिल,रिंकू राज, कपिल नाहर, प्रासुक जैन, नर्मदा पटेल, राहुल अहिरवार, चंदन पार्षद प्रतिनिधि, आशुतोष बजाज, कन्हैया पटेल, निखिल अहिरवार, विकास केशवानी, राहुल वैद्य, सुमित यादव, नितिन साहू आमिर खान, जशोदा विश्वकर्मा, आरती, निर्भय घोषी, नीरज यादव, केशव दाऊ, हरिशंकर बाबा, रामू अहिवार, सुनीता रैकवार, उर्मिला सहारे, मनोरमा उपाध्याय, कमला रैकवार, लीना रैकवार, सविता साहू, राजकुमारी पटेल, जयश्री चढ़ार, मीरा चौबे, आशा, टिंकू भायजी, अमित बैशाखीय, रामेश्वर नेमा, राहुल नामदेव, सुमित सोनी, जुगल प्रजापति, राकेश लारिया, अमित तिवारी, जावेद खान, अमित तिवारी, लखन ठाकुर, डब्बू साहू, दीपक जैन, प्रह्लाद पटेल, नीरज यादव, अभिषेक नामदेव, शैलेंद्र नामदेव, नीरज जैन गोलू, अशोक जैन, कृष्णकुमार अहिरवार, केशव कश्यप, डॉ प्रदीप हजारी, डॉ दशरथ मालवीय, सुनील विश्वकर्मा, प्रणव कनौआ, चंद्रशेखर, किशन, बबलू अहिरवार, हरप्रसाद अहिरवार, बंटी अहिरवार, मोनू लडिया, जितेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. देवेन्द्र शिल्पी, मोना राज, अभिलाष विश्वकर्मा, सचिन यादव, मोनू जैन महाकाल, अज्जू घोषि, नितिन सोनी, कमल चौरसिया, अनिकेत यादव, चक्रेश अहिरवार, विनीत सेठ, सचिन चौरसिया, साशंक जैन,, पारस जैन, गगन साहू, अर्पित अहिरवार, पलाश चौबे, पराग जैन, विनय मिश्रा, वासू सोनी, अरमान सिद्दीकी,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता स्थानीय वार्ड वासी उपस्थित रहें